अब यूनिवर्सिटी गेम्स में दिखाएंगी दम
Kanpur । सौम्या ओझा ने हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद अब इंटर कालेज योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। पदक विजेता सौम्या ने अब 24 से 28 नवंबर तक बेंगलुरू में होने वाली आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगी और योग कौशल का प्रदर्शन कर पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगी।
दामोदर निवासी 21 वर्षीय सौम्या ओझा ने हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में बीएससी योग साइंस एंड थेरेपी की पढ़ाई कर रही हैं। इसमें सौम्या ने चैंपियनशिप के रिदमिक सोलो वर्ग में योग कला का प्रदर्शन कर स्वर्णिम छाप छोड़ी है। वे इससे पहले स्टेट चैंपियनशिप में करीब एक वर्ष बाद उतरी और रजत पदक जीतकर नेशनल चैंपियनशिप का टिकट हासिल कर चुकी हैं।
पिता शिवाकांत ओझा ने बताया कि बेटी ने उप्र से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय चैंपियनशिप कई बार पदक जीते हैं। दुबई, मलेशिया, सिंगापुर में बेटी ने देश के लिए पदक झटका था। पढ़ाई के कारण बेटी ने एक वर्ष बाद फिर से योग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और रजत पदक जीता। बेटी अब 24 से 28 नवंबर तक बेंगलुरू में होने वाली आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स देशभर के प्रतिभागियों के बीच खुद को साबित करने उतरेंगी।