Thursday, January 22, 2026
HomeखेलKanpur : केसीए की केडीएमए लीग में सोनेट, ग्रीनपार्क और पैरामाउंट ने...

Kanpur : केसीए की केडीएमए लीग में सोनेट, ग्रीनपार्क और पैरामाउंट ने दर्ज की जीत

Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को पहले मैच में सोनेट क्लब ने नेशनल यूथ को 61 रन
से मात दी। दूसरे मैच में ग्रीनपार्क हॉस्टल ने कैम्पस आईआइटी को चार रनों से हराया। तीसरे मैच में पैरामाउंट क्लब ने यूनियन क्लब को 19 रन से पराजित किया। चौथे मैच में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने स्पार्क क्लब को पांच विकेट से हराया।

पीएसी मैदान पर पहले मैच में सोनेट क्लब ने 40 ओवर में छह विकेट पर 269 रन बनाए। टीम से सार्थक अग्रवाल ने 115 रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में दिव्यांशु ने तीन व धनेश ने दो विकेट चटकाए। जवाब में नेशनल यूथ ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन ही बनाए।

टीम से वंश गुप्ता ने 56 व आरूष कश्यप ने 50 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में अव्यक्त पाण्डे, राम साहू व अंश ने दो-दो विकेट झटके। दूसरे मैच में ग्रीनपार्क मैदान पर ग्रीनपार्क हॉस्टल ने 38.5 ओवर में 214 रन बनाए। टीम से अर्जुन ने 53, देवेंद्र ने 48 रन
बनाए, तो गेंदबाजी में मयंक यादव ने तीन, अर्नव कुलकर्णी व सौरभ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंपस आईआईटी की पूरी टीम 33 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। टीम से सौरभ ने 48 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नीरज, विष्णु सरोज, यर्थाथ व मयंक पाल ने दो-दो विकेट चटकाए। तीसरे मैच में जेम्स मैदान पर पैरामाउण्ट क्लब ने 27.5
ओवर में 165 रन बनाए।

अहमद ने 71 रन बनाए, तो गेंदबाजी में तरुनदीप सिंह ने चार विकेट चटकाए। जवाब में यूनियन क्लब की पूरी टीम 34.1 ओवर में 146 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से
अक्षय शुक्ला ने 51 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अहमद, मोहिब अंसारी ने तीन-तीन विकेट आउट किए। मंधना ​स्थित चंद्रा मैदान पर स्पार्क क्लब ने 39.1 ओवर में 214 रन बनाए। टीम से हर्ष ने 51 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अंश कुमार व राजदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके।

जवाब में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने 38.2 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाकर मैच जीता। जीत में विनय उपाध्याय ने 61, सत्यम सिंह ने 66 व ​शिवम शुक्ला ने 59 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रवि व कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...