Kanpur । केएसपीएल और वैलनेस फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को अंडर-19 व ओपन वर्ग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले गए। इनमें तीन मैच अंडर-19 वर्ग के रहे, जबकि एक मुकाबला ओपन वर्ग में खेला गया।
अंडर-19 के सभी मुकाबले श्यामनगर स्थित आरपीसीए ग्राउंड पर आयोजित हुए। पहले मैच में एसजेएम स्पोर्ट्स ने तरुण इलेवन को 26 रनों से हराया। दूसरे मैच में कानपुर बॉक्स क्रिकेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर क्रिकेटर्स अकादमी पर 174 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।
तीसरे मुकाबले में बाबा मार्ट्स और अचीवर्स इलेवन आमने-सामने हुए, जिसमें अचीवर्स इलेवन ने मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया। वहीं, ओपन वर्ग के मैच में रेनू ब्रॉडबैंड और मां अंबे मार्बल्स के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।
रोमांचक मुकाबले में रेनू ब्रॉडबैंड ने एक विकेट से जीत दर्ज की। सभी विजेता टीम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।


