Kanpur। खेल निदेशालय उप्र की ओर से पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रारंभ हुई।इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। पहले मैच में सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स अकादमी ने बृजेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी को 200 रन से पराजित किया।बारिश से बाधित दूसरे मैच में रनरेट के आधार पर जेके स्पोर्टिंग कानपुर को विजेता घोषित किया गया।

मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल, क्रिकेट कोच अरविंद सोलंकी, अंपायर उत्कर्ष मौर्य दिनेश यादव, फैजान आदि मौजूद रहे। पहले मैच में सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स अकादमी ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन बनाए। टीम से आदर्श यादव ने 93 और वंश निगम ने 80 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में अमन बाथम ने चार को आउट किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बृजेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी की पूरी टीम 13 ओवर में मात्र 31 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में सरपदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स अकादमी से प्रांशु पाल ने तीन, विकास, प्रांजुल देव ने दो-दो विकेट झटके। दूसरे मैच में निशा स्पोर्ट्स एकेडमी ने 18 ओवर में चार विकेट पर 111 रन बनाए। टीम से आर्यन ने सर्वाधिक 51 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में अद्योय शुक्ला, आगाज पाठक व प्राजुंल यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

जवाब में जेके स्पोर्टिंग 13 ओवर तीन विकेट पर 98 रन बनाकर खेली रही थी कि बारिश होने लगी और देर शाम तक बारिश न रोकने से मैच नहीं हो सका। ऐसे में जेके स्पोर्टिंग का रन-रेट आगे होने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया। जिसमें हर्ष यादव ने नाबाद 35 रन की पारी खेली, निशा स्पोर्टिंग से वैश रजा खान ने तीन को आउट किया।