Kanpur । तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-4 टेबल टेनिस चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हुआ।
कमलानगर स्थित सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में समापन पर फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण हुआ। फाइनल मैच में ओवरऑल सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर चैंपियन बना।
विजेता टीमों को उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल भावना गुप्ता, केएसएस संगठन की सचिव शोभादास, कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन, सीबीएसई पर्यवेक्षक देव कुमार सेन, वंदना त्रिवेदी, डिप्टी चीफ रेफरी सुनील कुमार सिंह ने सम्मानित किया। सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की इस
उपलिब्ध पर विद्यालय की चेयरपर्सन मनोरमा गोविंद हरि सिंहानिया, वाइस चेयरमैन अभिषेक सिंहानिया, वाइस चेयरपर्सन वर्षा सिंहानिया, वाइस चेयरमैन व डायरेक्टर पार्थों पी. कर ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।
एकल वर्ग के परिणाम-अंडर-14 बालक वर्ग में द चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर के विहान विजेता और सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के ओम तिवारी उपविजेता रहे।अंडर-14 बालिका वर्ग में एनआर सीनियर सेकेंड्री स्कूल लखनऊ की वृतिका सिंह विजेता और
एसएजे स्कूल गोल्फ सिटी लखनऊ की अमाया सिंह उपविजेता रही।अंडर-17 बालक वर्ग में डीपीएस जानकीपुरम लखनऊ के आयुष विजेता और सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के दक्ष खंडेलवाल उपविजेता रहे।अंडर-17 बालिका वर्ग में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की कावि ए. शाह विजेता और
डीपीएस कल्याणपुर की प्रशस्ति सिंह उपविजेता रहीं।
अंडर-19 बालक वर्ग में डीपीएस आजादनगर के आयुष्मान विजेता और सर पदमपत सिंहानिया
एजुकेशन सेंटर के अव्यांश मल्होत्रा उपविजेता रहे।
अंडर-19 बालिका वर्ग में डीपीएस आजादनगर की अभाना विजेता और सर पदमपत सिंहानिया
एजुकेशन सेंटर वरुणवी मिश्रा उपविजेता रही।
टीम वर्ग के परिणाम-अंडर-14 बालक वर्ग में द चिंटल्स स्कूल सिंहपुर कल्याणपुर विजेता और सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर उपविजेता बना।
अंडर-14 बालिका वर्ग में एनआर सीनियर सेकेंड्री स्कूल लखनऊ विजेता और एसएजे स्कूल गोल्फ सिटी लखनऊ उपविजेता बना।अंडर-17 बालक वर्ग में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर विजेता और डीपीएस जानकीपुरम लखनऊ उपविजेता रहा।
अंडर-17 बालिका वर्ग में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर विजेता और डीपीएस कल्याणपुर
उपविजेता बना।अंडर-19 बालक वर्ग में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर विजेता और डीपीएस आजादनगर उपविजेता बना।अंडर-19 बालिका वर्ग में डीपीएस आजादनगर विजेता और सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर
उपविजेता बना।