Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता सेमीफाइनल मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्टिंग एकेडमी ने जेके स्पोर्टिंग को 58 रन से हराकर फाइनल में जगह बनायी।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में क्राइस्ट चर्च कॉलेज टीम ने डीएलएस मैथड से ग्रीनपार्क रेड को चार रन सेमात देकर फाइनल में प्रवेश किया। 26 जुलाई को सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्टिंग एकेडमी और क्राइस्ट चर्च कॉलेज टीम के बीच मैच खेला जाएगा।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्टिंग एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाए। टीम से वंश निगम ने 76 रन की अर्द्धशतकीय पारी व प्रांजुल ने 40 रन बनाए, तो गेंदबाजी में जेके स्पोर्टिंग से अंकित
यादव ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेके स्पोर्टिंग की टीम निर्धारित 18 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। टीम से अनुराग पाल ने सर्वाधिक 47 रनबनाए, तो गेंदबाजी में अभिनव ने चार, प्रांजुल ने तीन और शाश्वत ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच प्रांजुल को गेंद और बल्ले से श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुना गया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्रीनपार्क रेड ने 18.3 ओवर में 96 रन पर सिमट गई।
टीम से तनिष राठौर ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रज्ञांशु ने चार, उत्कर्ष ने तीन और प्रशांक ने दो विकेट चटकाए। जवाब में क्राइस्ट चर्च कॉलेज की पूरी टीम ने 12.3 ओवर में चार विकेट पर 62 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से उत्कर्ष तिवारी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नीरज कुमार ने दो विकेट चटकाए। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य कोच मौजूद रहे।