Kanpur । श्री श्याम परिवार संस्था द्वारा अष्टम् श्याम उत्सव को बाल भवन, फूलबाग में 15 सितम्बर को किया जायेगा महोत्सव में श्याम बाबा शंख में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। महोत्सव में श्री श्याम बाबा के अलौकिक श्रृंगार एवं अखण्ड ज्योति दर्शन कर श्याम प्रेमी आनन्द की अनुभूति प्राप्त करेंगे। महोत्सव में सम्पूर्ण देश में श्री श्याम प्रभू का गुणगान कर रहें।
अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्याम रस प्रवाहक श्री नरेश सैनी (गुरूग्राम), चैतन्य दाधिचि (जयपुर), अविनाश शर्मा (जयपुर) एवं सुधांशु गौतम (तिजारा राजस्थान) अपने सुमधुर भजनों से भक्तों को आनंदित करेंगे साथ ही नगर के सुनामधन्य भजन प्रवाहक कुमार श्रवण, तृषित राज एवं हर्ष गौड़ श्याम रस भजन गंगा की अविरल वर्षा देर रात्रि तक करेंगे।महोत्सव में श्याम प्रभू को इत्र की वर्षा कर रसिकजन जहाँ रिझायेंगे वहीं गजरा एवं चंग धमाल उत्सव के द्वारा श्याम प्रेमी बाबा श्याम को अपनी पुष्पांजलि समर्पित कर राष्ट्र एवं समाज की खुशहाली की कामना करेंगे।
महोत्सव में बाबा श्याम को छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा। महोत्सव में पधारें समस्त श्याम प्रेमियों को श्याम रसोई के द्वारा श्याम प्रभू की प्रसादी वितरित होगी।यह जानकारी पत्रकार वार्ता में संस्था अध्यक्ष शिव सागर अग्रवाल, महामंत्री मनीष दर्पण, उत्सव संयोजक पारस अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मनीष कपूर, गिरधारी गौड़, ज्ञानेन्द्र विश्नोई प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
https://parpanch.com/mumbai-nia-starts-electric-taxi-service-for-passengers/