Wednesday, February 5, 2025
HomeखेलKanpur : हमजा खान की घातक गेंदबाजी से शिवपुर एकेडमी जीता

Kanpur : हमजा खान की घातक गेंदबाजी से शिवपुर एकेडमी जीता

यूनिक ने भी की जीत दर्ज
Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्व. धारा रानी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-12 व अडर-16 में एक-एक मुकाबले खेले गए। अंडर-12 वर्ग के मुकाबले में शिवपुर एकेडमी ने कपिल इलेवन को 16 रन से मात दी। दूसरे मैच में अडर-16 वर्ग के मैच में यूनिक ने लक्ष्मी हजारिया को नौ विकेट से पराजित किया।
#kanpur
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर शिवपुर एकेडमी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 95 रन बनाए। इसमें विराट सिंह ने 30 रन व रुद्र जैसवाल ने 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अमन वाथम व आयुष ने दो-दो को आउट किया। जवाब में कपिल इलेवन की पूरी टीम 19.3 ओवर में 79 रन पर सिमट गई। इसमें आदित्य चमां ने 20 व अपूर्व ने 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हमजा खान ने पांच और अयाश शुक्ला ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच हमजा खान को चुना गया।
डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में लक्ष्मी हजारिया ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 72 रन बनाए। इसमें कृष्ण ने 30 व मृदुल ने 12 रन को पारी खेली, तो गेंदबाजी में शौर्य व अर्नब ने दो-दो को आउट किया। जवाब में यूनिक ने 8.1 ओवर में दो विकेट पर 73 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अनुज ने 42 रन व वश ने 20 रन बनाए तो गेंदबाजी में प्रणव ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच शौयं को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...