Kanpur। केसीए की वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए रेड ने केसीए ऑरेंज एकादश को 88 रनों से मात दी। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए रेड एकादश ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 173 रन बनाए।
टीम से शिबू सिंह पाल ने 62, निशा वर्मा ने 42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सिद्दी मिश्रा और वर्षा शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में केसीए ऑरेंज एकादश की पूरी टीम 30.1 ओवरमें 85 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से पूजा उपाध्याय ने सर्वाधिक 21 रन, वर्षा शर्मा ने 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दिशा ने चार और आनंदी कश्यप ने दो को आउट किया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


