Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से इस सत्र की पहली इंट्राम्यूरल बैडमिंटन प्रतियोगिता शनिवार को हुई। विश्वविद्यालय स्थित मल्टीपरपस हॉल में शिवाजी हॉउस, महाराणा प्रताप हॉउस, भगत सिंह हॉउस और आजाद हॉउस के 179 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम—-
डबल्स पुरुष वर्ग में शशांक, निखिल को स्वर्ण पदक, प्रत्यूष, पीयूष को रजत पदक, तो डबल्स महिला वर्ग में सुषुम्णा, लक्ष्मी शुक्ला को स्वर्ण पदक, मानसी, अवंतिका मिश्रा को रजत पदक जीता। एकल पुरुष वर्ग में अथर्व शाहू में स्वर्ण पदक और शिवम मुरवारिया ने रजत पदक जीता।
एकल महिला वर्ग में चार्बी अश्विन ने स्वर्ण पदक और दक्षा कुमारी ने रजत पदक जीता। मिक्स डबल्स वर्ग में निवेश भदौरिया-अनामिका ने स्वर्ण पदक और वंश-अंकिता ने रजत पदक जीता।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, डॉ. आरपी सिंह व डॉ. प्रभाकर पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर इंट्राम्यूरल सचिव अभिषेक मिश्रा, सौरभ तिवारी, अश्वानी मिश्रा, मोहित तिवारी, धर्मेंद्र चौहान, शोभित तिवारी, सर्वेन्द्र यादव, सोनाली धनवानी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।