Kanpur। बरेली में 24 से 26 अक्तूबर तक तीन दिवसीय यूपी स्टेट अंडर-13 संजय अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसमें कानपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी शार्दुल खत्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स वर्ग का खिताब अपने नाम किया। वहीं युगल वर्ग में शार्दुल और उनके जोड़ीदार कंदर्प खत्री ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए रनर-अप स्थान हासिल किया।
इसी क्रम में गाजियाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एकल वर्ग में शार्दुल ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। डबल में दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने प्रभावी प्रदर्शन किया और उपविजेता रही। प्रदर्शन के आधार पर दोनों खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। आयोध्या में द्वितीय रेंकिंग स्टेट टूर्नामेंट में एकल वर्ग में शार्दुल विजेता और युगल वर्ग में शार्दुल खत्री और कंदर्प खत्री विजेता बने।
आगामी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 13 से 16 दिसंबर तक गया (बिहार) में आयोजित की जाएगी। कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शार्दुल खत्री और उनके कोच राहुल शुक्ला को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सेक्रेटरी डीपी सिंह, वाइस प्रेसिडेंट महीप सक्सेना, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

