आरोपी कोच नीरज शर्मा के खिलाफ
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तालाश जारी है : पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह
Kanpur ।हमारे जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है और शिक्षक के लिए सबसे गर्व का क्षण वो होता है। जब उनका कोई छात्र उनका नाम रोशन करता है। सफलता के नए आयाम हासिल करता है। गुरु को हमारी संस्कृति में भगवान से ऊपर का दर्जा दिया जाता है।लेकिन इस युग में इस पावन पवित्र रिश्ते को कई गुरुओं ने बदनाम कर दिया कुछ हवस के भूखे लोगों ने इस रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया।ऐसे कई मामले पिछले दिनों सुर्खियों में आए जहां शिष्य-गुरु की हरकतों ने पूरे समाज को शर्मसार कर डाला।
बताते चले हाल में दो दिन पहले गुजैनी क्षेत्र के स्कूल के अंदर एक स्कूली शिक्षक द्वारा चार साल की छात्रा से गंदी हरकत करने की घटना के बाद अब पनकी में छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।पनकी में न्यू स्टार एकेडमी क्रिकेट एकेडमी के कोच ने कोचिंग देने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करके गुरु और शिष्य का रिश्ता शर्मसार कर दिया।
आरोप है कि कोच ने एनर्जी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया।इसके बाद हैवानियत की। किसी से घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी। खिलाड़ी ने परिजनों को कोच की करतूत परिजनों से बताई। पुलिस ने परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।कानपुर देहात की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी को पढ़ाने और उसकी क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए पनकी में रहती है।
उनकी 12 वर्षीय बेटी एक एकेडमी में क्रिकेट सीखने के लिए जाती है। ईडब्ल्यूएस 4530 आवास विकास कल्याणपुर का रहना वाला एकेडमी का कोच नीरज शर्मा मौजूदा समय में पनकी स्थित महावीर नगर गंगागंज में रहता है।परिजनों का आरोप है कि कोच ने एकेडमी में एनर्जी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेटी को पिला दिया। इसके बाद उसके साथ रेप किया।वह करीब 4 महीने से बेटी के साथ गंदी हरकत कर रहा है। कोच ने बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया है।आरोपी ने बेटी को धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी से बताई तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।
इससे बेटी चुप रही।कोच की हरकतों से परेशान होकर उसने मां को बताया।परिजनों ने पनकी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी कोच के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के बयान की प्रक्रिया को होनी है पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।