Kanpur । प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक लखनऊ में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए कानपुर मंडल की सीनियर महिला हैंडबाल टीम का चयन सोमवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया गया। चयन प्रक्रिया का संचालन टीम मैनेजर सुचिता सिंह ने किया।
चयनित खिलाड़ियों में दीक्षा साहू, अनन्या कमल, अदिति, प्रभा दिवेदी, सृष्टि गुप्ता, फातिमा परवीन, खुशी निषाद, आकांक्षा, अनन्या, दिव्या, आकृति सिंह और दिवांशी शामिल हैं। टीम की मैनेजर सुचिता सिंह रहें

