Kanpur । वाराणसी में 5 से 11 जनवरी तक 12वीं राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप होगी। इसमें भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष व महिला टीमों का चयन 14 दिसंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस ओपन चयन ट्रायल में प्रदेश के सभी
जनपदों के अलावा सीमा सुरक्षा बल, रेलवे, उत्तर प्रदेश पुलिस, बीएलडब्ल्यू वाराणसी, विभिन्न अकादमियों और विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी चयन के लिए अपने खेल प्रदर्शन करेंगे। चयन ट्रायल में वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी, एमआईएस प्रशिक्षक और खेल निदेशालय के नामित पर्यवेक्षक की चयन समिति की ओर से प्रदेशीय सीनियर पुरुष व महिला टीमों का चयन किया जाएगा।
चयन के बाद चयनित प्रदेशीय टीमों का प्रशिक्षण शिविर 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक वाराणसी स्थित
डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम में लगाया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद यही टीमें राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
करेंगी। चयन ट्रायल क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद की देखरेख में संपन्न होगा।


