Kanpur: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता 4 से 6 दिसंबर तक गौतमबुद्धनगर स्थित बीएनएस वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा में होगी।
इसमें कानपुर की टीम भी प्रतिभाग करेगी, इसके लिए टीम का जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल व चयन ग्रीनपार्क स्टेडियम में लिया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने दी। उन्हाेंने बताया कि जिला स्तर पर ट्रायल 30 नवंबर को दोपहर एक बजे और मंडल स्तर पर दोपहर तीन बजे से होगा। इसके बाद टीम का चयन किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी बैडमिंटन प्रशिक्षक रमेश कुमार यादव से मो. नंबर 9140701410 पर संपर्क कर सकती है।
I. am very glad because to chance me