Kanpur । नेपाल में 24 फरवरी से एक मार्च तक 7वां समझाना कप इंटरनेशनल टेबल टेनिस चैंम्पियनशिप हुई। इसमें भारत की ओर से सत्यमगिरि गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष टीम वर्ग में सत्यम, आशुतोष व सुब्रत ने पेसेफिक टेबल टेनिस सेंटर टीम से भाग लिया और रजत पदक जीतकर देश व कानपुर का नाम रोशन किया।

सेमीफानइल में कड़ा मैच हुआ, जिसमें एलटीटीसी नेपाल की टीम को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, फाइनल मैच में एलटीसीसी नेपाल की टीम से फिर से मैच हुआ। इसमें भारतीय टीम को 3-0 से पराजय मिली और उसे रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। किदवईनगर के सत्यम की इस उपलब्धि पर पूर्व राष्ट्रीय तैराक रीनिका गुप्ता, गिरिराज किशोर गुप्ता, राष्ट्रीय चाइल्ड अवार्डी जलपरी काव्या गुप्ता ने बधाई दी।