Sunday, July 6, 2025
HomeखेलKanpur : द्वितीय कास्को कानपुर डिस्ट्रिक बैडमिंटन चैंपियनशिप में संयुक्ता और अनुकृति की...

Kanpur : द्वितीय कास्को कानपुर डिस्ट्रिक बैडमिंटन चैंपियनशिप में संयुक्ता और अनुकृति की खिताबी जीत

Kanpur । द्वितीय कास्को कानपुर डिस्ट्रिक बैडमिंटन चैंपियनशिप की सिंगल्स स्पर्धा में संयुक्ता और अनुकृति ने खिताबी जीत दर्ज की। चैंपियनशिप के अंडर-17 आयुवर्ग में एस संयुक्ता रेड्डी ने निकिता भाटिया को 21-10, 14-5 से एकतरफा जीत हासिल की। इसी प्रकार अंडर-19 वर्ग सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में अनुकृति टंडन ने अदिति मिश्रा को 21-11, 21-08 से हराकर खिताब जीता। सोमवार को चैंपियनशिप में डबल्स वर्ग के मुकाबले होंगे। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए शहर की टीम का चयन होगा।
#kanpur
रविवार को लखनपुर स्थित रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में बालिका वर्ग की खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। अंडर-17 वर्ग के सेमीफाइनल में निकिता ने सिद्धि 21-16, 21-16 से तथा संयुक्ता ने आराध्या को 21-14, 21-06 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-19 के सेमीफाइनल में अदिति मिश्रा ने आराध्या यादव को 21-17, 21-16 से तथा अनुकृति ने सिद्धि झा को 21-09, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
#kanpur
चैंपियनशिप में बालक वर्ग के मुकाबले में अंडर-17 सिंगल्स वर्ग में आरव ने रामजी दुबे को 30-12 से, अयान गर्ग ने ऋषिराज तिवारी को 30-20 से, श्रीयांशु रंजन ने दिव्यांश भाटिया को 30-24 से, अथर्व यादव ने हर्ष शुक्ला को 30-20 से हराया।
बालक वर्ग के अंडर-19 वर्ग में मो. यूसुफ ने हन्नान को 30-13 से, सुमित जायसवाल ने दिव्यांशु सोनकर को 30-18 से, अयान गर्ग ने इशान श्रीवास्तव को 30-21 से, आरव शर्मा ने सौरभ मौर्य को 30-20 से हराया। वहीं, डबल्स वर्ग में अनिरुद्र और आयुष ने अमन तथा हर्ष को, यूसुफ आलम और नमन यादव ने ओम सत्यार्थी और कृष्णा को पराजित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...