Kanpur । केएनसीए की डॉ. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंदर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में सलीम दुर्रानी इलेवन ने चंद्रशेखर इलेवन को 5 विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में गुंडप्पा विश्वनाथ इलेवन ने विजय हजारे इलेवन को दो विकेट से पराजित किया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में चंद्रशेखर इलेवन ने 16 ओवर में 9 विकेट पर 76 रन बनाए। टीम से अरिहंत सिंह ने 29 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अखिल यादव ने चार को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलीम दुर्रानी इलेवन ने 14.2 ओवर में पांच विकेट पर 77 रन बनाकर जीत दर्ज की। जीत में वंश गुप्ता ने 33 रन और रोहित ने 18 रन बनाए,तो गेंदबाजी में राहुल ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अखिल यादव को मिला। डीएवी मैदान पर दूसरे मुकाबले में विजय हजारे इलेवन ने 19.5 ओवर में 84 रन बनाए। टीम से हिमांशु ने 16 और राघव ने 15 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आकाश मिश्रा ने चार को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुंडप्पा विश्वनाथ इलेवन ने 17.1 ओवर में आठ विकेट पर 85 रन बनाकर जीत दर्ज की।
जीत में आकाश ने 29 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में विष्णु ने तीन, अंश और आंशु ने दो-दो विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब आकाश मिश्रा को मिला।