Kanpur । डॉ. गौरहरि सिंहानिया यूपी डिस्टि्रक्ट वेटरन टी-20 क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें इलाहाबाद वेटरन ने कानपुर वेटरन को छह विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ही इलाहाबाद वेटरन ने फाइनल में प्रवेश किया, जहां 25 जनवरी को उसका सामना बरेली इलेवन के साथ फाइनल मैच में होगा।
रविवार को किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर कानपुर वेटरन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन बनाए। टीम से जय वालेचा ने 59 रन, गोपाल सिंह ने 32 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में इलाहाबाद की ओर से सैफ अहमद ने चार, सुशील ओझा, राकेश मिश्रा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
जवाब में इलाहाबाद वेटरन ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता। जीत में इमरोज अली ने 44, बलराम यादव ने 38 व कौशिक पाल ने 28 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कानपुर की ओर से भारत अवस्थी व शेख मोहम्मद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच सैफ अहमद को चुना गया। इस मौके पर विजय दीक्षित, विनोद द्विवेदी, जफर आलम, वीएस निगम, ए सिंह, राजेश मिश्रा, अर्पित पांडे, एएम नकवी, राजेश सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


