Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्व. धारा रानी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर-12 और अंडर-16 के फाइनल मैच शनिवार को हुए। इसमें अंडर-12 वर्ग में सचिन इलेवन ने शिवपुर क्रिकेट एकेडमी को 96 रन से हराकर खिताब जीता। तो अंडर-16 वर्ग में यूनिक स्पोर्ट्स ने दिनेश मिश्रा इलेवन को 28 रन से हराकर ट्रॉफी जीती।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर अंडर-12 वर्ग में सचिन इलेवन ने 20 ओवर में छह विकेट पर152 रन बनाए। इसमें रेयांश पाल ने 97 रन बनाए, तो गेंदबाजी में जयशंकर सिंह व अयान ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में शिवपुर क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 14.3 ओवर में 56 रन पर सिमट गई। समर्थ सिंह ने सर्वाधिक 14 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शान ने तीन को आउटकिया।
प्लेयर ऑफ द मैच रेयांश पाल रहे। बेस्ट गेंदबाज शान व बेस्ट बललेबाज अनमोल व मैन ऑफ द सीरीज युवराज अंडर-16 वर्ग के फाइनल में यूनिक स्पोर्ट्स ने 15 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन बनाए। इसमें शेखर ने 36 व रोहित ने 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शिखर सिंह व विकास ने तीन-तीन को आउट किया। जवाब में दिनेश मिश्रा इलेवन की पूरी टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 90 रन ही बना सकी। इसमें अंकित कश्यप ने 32 व अंशुमन ने 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अरनव,अभिनव ने दो-दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच अभिनव रहे। बेस्ट गेंदबाज प्रिंस व बेस्ट बल्लेबाज कृष्णा व मैन ऑफ द सीरीज अनुभव रहे। विजेता टीमों को पूर्व खिलाड़ी रामगोपाल शर्मा,माजिद खलील व आईएम रोहतगी आदि ने ट्रॉफी व प्रमाणपत्र दिए। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।