Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के 81 वर्षोंके इतिहास में गुरुवार को नए कोषाध्यक्ष बने सचिन आनंद शुक्ला सबसे युवा पदाधिकारी बनकर सामने आए। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के भतीजे के रूप में कई लोग उनके नामांकन के बाद से सवाल खड़ा कर रहे थे लेकिन उन्होंने कानपुर में पिछले कुछ वर्षोंमें हुए अंतरराष्ट्रीय आयोजन में बढ़-चढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आलोचकों की बोलती खुलकर सामने नहीं आने दी।
43 वर्षीय कानपुर निवासी सचिन ने कहा कि उनका पहला उद्देश्य खुद को साबित करना है। साथ ही ग्रीनपार्क समेत प्रदेश क्रिकेट के स्तर को बढ़ाना है। ग्रीनपार्क में लाल मिट्टी की पिच का पैसा वैसे भी जारी हो चुका था यद्यपि यहां ड्रेनेज सिस्टम, ग्राउंड, मेंटीनेंस सहित कोई भी ऐसा कार्य जो बजट के कारण रुका हुआ था वह अब जारी होगा।
साथ ही खेल विकास के लिए जो भी नये कार्य होंगे वह सभी तेज गति के कराये जायेंगे। वाराणसी और गाजियाबाद स्टेडियम को विश्व स्तरीय बनाना तथा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाना मेरी प्राथमिक्ता होगा।
—


