Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से धारा रानी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने सरताज इलेवन को 94 रन से मात दी। दूसरे मैच में गुलाम मोइनुद्दीन इलेवन ने लक्ष्मी हजारिया इलेवन को आठ विकेट से मात दी।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन बनाए। टीम से प्रशांत ने 26, कमलेश व कृष्णा ने 20-20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नमन ने दो, उत्कर्ष, आदित्य व रंगनाथ ने एक-एक को आउट किया। जवाब में सरताज इलेवन की पूरी टीम 17 ओवर में मात्र 40 रन पर सिमट गई। टीम से सेजल ने सर्वाधिक 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवेश ने तीन, आजाद ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच देवेश कार्तिक को चुना गया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में लक्ष्मी हजारिया इलेवन ने 18 ओवर में 112 रन बनाए। टीम से मो. नुमान ने 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आरुष, शौर्य ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में गुलाम मोइनुद्दीन इलेवन ने 12.5 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में फैजान ने 44 व युवराज ने 33 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में मो. नुमान व सरवन ने एक-एक को आउट किया।