Kanpur ।डॉ.वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के तत्ववनान में धारा रानी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में आरवीएस एकेडमी ने रामा मिश्रा इलेवन को 88 रन से पराजित किया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में आरवीएस एकेडमी ने 20 ओवर में 125 रन बनाए।

इसमें कृष्णा यादव ने 40 व कुलदीप ने 23 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में प्रिंस ने चार, अमन ने तीन को आउट किया। जवाब में रामा मिश्रा इलेवन की पूरी टीम 15.2 ओवर में 37 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से कार्तिक ने सर्वाधिक 10 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवेश ने चार, रितेश व कुलदीप ने दो-को आउट किया।

प्लेयर ऑफ द मैच देवेश कार्तिक को चुना गया। इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीसीपी श्रवण कुमार, विशिष्ठ अतिथि रंजीत सिंह, मो. याकूब, राम गोपाल शर्मा, पंकज तिवारी, रवि सक्सेना ने खिलाड़ियाें से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू किया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।