Monday, January 19, 2026
HomeखेलKanpur : यूपीसीए रणजी टीम में उड़ी नियमों की धज्जियां, वरिष्ठ अधिकारी...

Kanpur : यूपीसीए रणजी टीम में उड़ी नियमों की धज्जियां, वरिष्ठ अधिकारी ने अपने बेटे को कराया टीम में शामिल

Kanpur।  यूपीसीए द्वारा सोमवार को रणजी ट्रॉफी के शेष दो मैचों के लिए जारी की गयी टीम में नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं। यूपीसीए की नई वर्किंग कमेटी के एक अधिकारी ने नियमों को दरकिनार करते हुए अपने बेटे का चयन टीम में करवा दिया।

जबकि लोढ़ा कमेटी के लागू होने पर एक नियम यह भी था कि कोई भी वर्तमान अधिकारी का कोई भी सगा-संबंधी टीम में शामिल नहीं होना चाहिये। गाजियाबाद के यह अधिकारी यूपीसीए की पांच सदस्यीय वर्किंग कमेटी का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने दबदबे से अपने बेटे को टीम में शामिल करवा दिया।

जबकि उनका बेटा रणजी टीम के पहले चरण में खेले गये मैचों में शामिल नहीं था। अब सवाल उठता है कि उनका बेटा आखिरी किस प्रदर्शन के बूते यहां तक पहुंचा। नियमानुसार यदि उनका बेटा रणजी टीम में शामिल होता है, तो उक्त अधिकारी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा लेकिन यूपीसीए के अन्य अधिकारी इस सवाल से पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं।

बीसीसीआई की सबसे बड़ी घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है। रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में उत्तर प्रदेश टीम का प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की टीम पांच मैचों में एक जीत और तीन ड्रॉ के साथ 17 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। नॉक आउट में पहुंचने के लिए यूपी को अपने दोनों शेष मुकाबले बड़े अंतर से जीतना अनिवार्य होगा।

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश का पहला मुकाबला 22 से 25 जनवरी तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में झारखंड के खिलाफ खेला जाएगा। जबकि अंतिम लीग मैच 29 जनवरी से 1 फरवरी तक नागपुर में विदर्भ के खिलाफ होगा।

अंतिम दो मुकाबलों के लिए उत्तर प्रदेश टीम
आर्यन जुरैल (कप्तान, मुरादाबाद), शिवम शर्मा (मुरादाबाद), माधव कौशिक (उपकप्तान, गाजियाबाद), अभिषेक गोस्वामी, आदित्य शर्मा, विनीत दुबे, नलिन मिश्रा (गाजियाबाद), आदर्श सिंह (कानपुर), प्रशांतवीर, नदीम, कुनाल त्यागी (सहारनपुर), प्रियम गर्ग (मेरठ), कार्तिक यादव (फतेहपुर), विप्रज निगम, जीशान अंसारी, रोहित द्विवेदी (लखनऊ), शिवम मावी, आशुतोष राय (गौतमबुद्ध नगर), जशमेर धनंकर (रायबरेली), शुभ खन्ना (वाराणसी), करन चौधरी (बुलंदशहर)।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...