Kanpur । सीबीएसई की पूर्वी जोन तैराकी प्रतियोगिता 1 से 5 अगस्त तक पटना के दौलतपुर में हुई। इसमें 200 स्कूलों के तैराकों ने हिस्सा लिया। जिसमें रूमा स्थित ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल के कक्षा छह के छात्र रुद्राक्ष गुप्ता ने दो स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते।
जबकि, कक्षा पांच की छात्रा आरजू यादव ने एक स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही दोनों खिलाड़ियों का चयन सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए भी पक्का हो गया। इसमें रुद्राक्ष बालक वर्ग की तैराकी प्रतियोगिता 19 से 26 सिंतबर को हरियाणा के सोनीपत में होगी।
जबकि, बालिका वर्ग में आरजू 24 से 27 सिंतबर को उड़ीसा के खोरधा में प्रतिभाग करेंगी। दोनों खिलाड़ियों की जीत और भविष्य की प्रतियोगिता में बेहतर करने की शुभकामनाएं विद्यालय की प्रिंसिपल करुणा सेजपाल ने दी। वहीं, जेएमडी स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन
करते हुए पदक जीते। अंडर-14 से कम आयु वर्ग में आद्या गुप्ता ने 50मी.,100मी., 200मी. में तीन स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत मिडले में एक कांस्य पदक
जीता।
अंडर-17 से कम आयु वर्ग में श्रृविका अवस्थी ने 50मी. बटर फ्लाई व 50मी. फ्री स्टाइल में दो स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत मिडले में रजत पदक जीता।इस उपलिब्ध पर पर स्कूल के चेयरमैन संजीव दीक्षित, डायरेक्टर चाहत
दीक्षित, प्रिंसिपल मलिका अरोड़ा ने खिलाड़ियों व स्कूल टीम के प्रशिक्षक नंदकिशोर त्यागी व आयुषी पांडे को बधाई दी।