Kanpur। तृतीय अजय शर्मा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को एक क्वार्टर फाइनल में रोवर्स क्लब ने डायमंड क्लब को पांच विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरा मैच क्वार्टर फाइनल मुकाबला केडीएमए ने आदर्श क्लब को 17 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में डायमंड क्लब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 140 रन बनाए। टीम से वैभव कुशवाहा ने 46, प्रमोद यादव ने 26 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अक्षय ने तीन, नूरैन अली ने दो, फैज अहमद व दिव्यांश ने एक-एक विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोवर्स क्लब ने 16.4 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीता। जीत में जतिन शर्मा ने 60, सुब्रत तिवारी ने 29 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अर्जुन दुबे ने दो, संदीप पटेल, एकलव्य ने एक-एक विकेट चटकाया।
जतिन मैन ऑफ द मैच बने। किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में केडीएमए ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन बनाए। टीम से प्रथम मिश्रा ने 47, माही कटियार ने 36 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवेश तिवारी ने चार, रावेंद्र ने दो को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आदर्श क्लब की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन ही बनाए। इसमें मृदुल ने 36, हिमांशु ने 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में माधव गुप्ता ने चार, अंकित राजपूत ने दो को आउट किया। इस मौके पर सुनील यादव, पीएस नेगी, राजेश सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


