Saturday, December 13, 2025
HomeखेलKanpur : रोवर्स क्लब ने पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट खिताब जीता

Kanpur : रोवर्स क्लब ने पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट खिताब जीता

Kanpur । केसीए से आबद्ध व कानपुर क्रिकेटर्स क्लब की ओर से 9वीं पं. दिनेश मिश्रा टी-20 क्रिकेट
प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें रोवर्स क्लब ने आदर्श क्लब को
छह विकेट से हराकर ​खिताब अपने नाम किया।

किदवईनगर ​स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में आदर्श क्लब ने 20 ओवर में नौ विकेट
पर 103 रन बनाए। टीम से राज कुशवाहा ने 39, दि​िग्विजय सिंह ने 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अक्षय सेन ने तीन, फैज अहमद ने एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोवर्स क्लब ने 11.1 ओवर में चार विकेट पर 104 रन बनाकर मैच जीता।

जीत में फैज अहमद ने 34 रन, रोहित यादव ने 23 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में मनीष यादव और
आलोक सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच अक्षय सेन और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट देवेश
तिवारी को चुना गया। मैच के बाद मुख्य अति​थि एचबीटीयू के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.प्रदीप त्रिपाठी व वि​शिष्ठ अति​थि क्रिकेटर्स क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिवेदी ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। संचालन संजय दी​क्षित ने किया। इस मौके
पर रवि सक्सेना समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...