Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से केडीएमए क्रिकेट लीग में मंगलवार को एक मैच खेला गया। मैच में रोवर्स क्लब ने कानपुर क्रिकेटर्स को चार विकेट से पराजित किया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर क्रिकेटर्स ने 37 ओवर में सात विकेट पर 232 रन बनाए। इसमें समन्वय दीक्षित ने 124 रन की शतकीय पारी खेली व प्रशांत अवस्थी ने 49 रन बनाए,वहीं गेंदबाजी में सत्यम पांडे,अनमोल पांडे व नूरैन अली ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में रोवर्स क्लब ने 36.4 ओवर में छह विकेट पर 233 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आदेश ने 111 रन की शतकीय पारी व अभिषेक यादव ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में जिम्मी चक ने तीन, शिवम कुमार ने 1 को आउट किया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।