Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : रोवर्स और केडीएमए ने किया क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार प्रवेश

Kanpur : रोवर्स और केडीएमए ने किया क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार प्रवेश

Kanpur । तृतीय अजय शर्मा स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो प्री-क्वार्टर फाइनल
मैच खेले गए। पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रोवर्स ने ओलंपिक को पांच विकेट से मात दी।दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल मैच में केडीएमए ने कानपुर क्रिकेटर्स को 127 रन से पराजित किया।

#kanpur

कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में ओलंपिक ने 18 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए। टीम से गौरव पाठक ने 46 रन, ​शिवेंद्र श्रीवास्तव ने 31 व अलमास शौकत ने 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अक्षय जैन ने तीन, लूरैन अली ने दो, अनमोल पांडे, देवेश व सुब्रत ने एक-एक को आउट किया।

जवाब में रोवर्स क्लब ने 15.2 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में सलमान ने 41, अ​भिषेक यादव ने 38, सुब्रत ने 29 रन
बनाए, तो गेंदबाजी में शुभम चौधरी ने दो, अलमास शौकत, ध्रुव प्रताप सिंह, अर्पित शुक्ला ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

प्लेयर ऑफ द मैच अक्षय जैन को तीन विकेट के लिए चुना गया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए दिन के दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में केडीएमए ने
पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 255 रन बनाए।

टीम से कप्तान सतनाम सिंह ने 72 रन की अर्द्धशतकीय पारी, प्रियांशू पांडे ने 44, सुमित सिंह व माही कटियार ने 33-33 रन व सुधांशु चौरसिया ने 10 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में ​शिवम पटेल व मिलन यादव ने दो-दो, जिम्मी चक व समन्य दी​क्षित ने एक-एक को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर क्रिकेटर्स की पूरी टीम 18.5 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई।

टीम से सर्वा​धिक 24-24 रन की पारियां आकाश त्रिवेदी व भावानी सिंह ने खेली, तो अंशुमन पांडे ने 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रथम मिश्रा ने
तीन, सतनाम सिंह व मयंक सिंह ने दो-दो, सौरभ सिंह, अ​भिनव शर्मा व अंकित राजपूत ने
एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच सतनाम सिंह को चुना गया।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...