Kanpur । कपिल कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में रोवर्स कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में रोवर्स स्पोर्ट्स इलेवन ने पीएन रॉय इलेवन को दो विकेट से मात दी। दूसरे मैच में मेकमाई ट्रिप इलेवन ने आनंदेश्वर इलेवन को 22 रन से पराजित किया।

रोवर्स मैदान पर पहले मैच में पीएन रॉय इलेवन
ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन बनाए। इसमें अनंत कुमार ने 81 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में सिद्धांत ने तीन, हर्षवर्धन ने दो को आउट किया।
जवाब में रोवर्स स्पोर्ट्स इलेवन ने 24.2 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीता। जीत में कुश यादव ने 40 रन, हर्षवर्धन ने 20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शाश्वत व वेदप्रकाश ने दो-दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच हर्षवर्धन को चुना गया। रोवर्स मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में मेक माई ट्रिप इलेवन ने 25 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाए। इसमें इमरान खान ने 34 रन व अभिनव ने 19 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विराट माहेश्वरी ने दो को आउट किया। जवाब में आनंदेश्वर इलेवन की पूरी टीम 23 ओवर में 112 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें अक्षत ने 49 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में शान गाजी ने चार, श्रेष्ठ, अजीतेश ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच शान गाजी
को चुना गया। यह