Kanpur । जूही लाल कॉलोनी स्थित वेलफेयर सेंटर पार्क में चल रही द्वितीय स्व. केपी मिश्रा स्मारक क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसका शुभारंभ भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने किया। फाइनल मुकाबला धनवंतरि इलेवन और रोर इलेवन के बीच हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रोर इलेवन ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी धनवंतरि इलेवन की शुरुआत काफी धीमी रही। नतीजा, पूरी टीम 15 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन ही बना सकी। इससे रोर क्लब ने 12 रन से जीत दर्ज की।
मैच के अंत में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय कपूर ने विजेता टीम को 51 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सात ही, रोर इलेवन के अर्जन को मैन ऑफ द मैच और धनवंतरि इलेवन के सोनू सिक्सर को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।