Sunday, August 17, 2025
HomeखेलKanpur : मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियन​शिप एकल वर्ग में ऋषभ और श्रेयांशी बनी विजेता

Kanpur : मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियन​शिप एकल वर्ग में ऋषभ और श्रेयांशी बनी विजेता

Kanpur । कानपुर बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में तृतीय कानपुर जिला सीनियर्स व मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियन​शिप का समापन शनिवार को मैनावती मार्ग​स्थित एकेडमी में हुई। इसमें पुरुष एकल वर्ग में ऋषभ व महिला वर्ग में श्रेयांशी विजेता बनीं।
#kanpur
पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में ऋषभ कुमार ने प्रथम सिंह को 9-21, 21-19, 21-18 से हराकर ​खिताब अपने नाम किया। वहीं, पुरुष युगल में अखिलेश कुमार कश्यप और ऋषभ कुमार की जोड़ी ने फाइनल मैच में अमृतमय विश्वास और ब्रजमणि सिंह से 21-12 व 22-13 से मात दी। मिश्रित युगल के फाइनल में अनुज कुमार गौतम-प्रिया द्विवेदी ने अखिलेश कश्यप-इशिका श्रीवास्तव को 13- 21, 21- 14, 21-10 से हराकर फाइनल में जीत दर्ज की।
#kanpur
महिला एकल के फाइनल में श्रेयांशी रंजन ने अनुकृति टंडन को 15-21, 21-14, 21-16 से हराकर ​खिताब जीता। महिला युगल के फाइनल में प्रिया द्विवेदी-श्रेयांशी रंजन की जोड़ी ने इशिका श्रीवास्तव-जहान्वी सलूजा को सीधे सेटों में 21-9, 21-9 से पराजित किया। वरिष्ठ वर्ग में महिला एकल 35+ में प्रकृति मेहरोत्रा ने निधि कनोडिया को 21-16, 21-19 से हराया। तो मिश्रित युगल 35+ में कंचन-अर्जुन सिंह ने प्रणय द्विवेदी-प्रकृति मेहरोत्रा को 21-11, 21-13 से मात दी।
वहीं पुरुष युगल 40+ में अर्जुन सिंह गौर-रवि दीक्षित ने दिनेश सिंह-मनीष कुमार खरवार को 21-18, 21-8 से हराया। पुरुष एकल 50+ में अर्जुन सिंह गौर को डॉ. आनंद कुमार पर वॉकओवर मिला। पुरुष युगल 50+ में डॉ. आनंद कुमार-डॉ. दिनेश सिंह मर्तोलिया की जोड़ी ने डॉ. अंबरीश गुप्ता-प्रणय द्विवेदी को 21-15, 21-19 से हराकर खिताब जीता।
विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संघ के सचिव डीपी सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, कार्यकारी सचिव आशुतोष सत्यम झा, हेमंत तिवारी, मनीष सिंहल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...