Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : धर्महीन शिक्षा बनती है समाज,राष्ट्र और व्यक्ति के पतन का...

Kanpur : धर्महीन शिक्षा बनती है समाज,राष्ट्र और व्यक्ति के पतन का कारण

विवि में राम से राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी

Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के दीन दयाल सभागार में शनिवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संत सम्मेलन और राम से राष्ट्र निर्माण विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई । कार्यक्रम कि शुरूआत महामंडलेश्वर बाल योगी अरुणपुरी जी महाराज, सिद्धनाथ धाम जाजमऊ, महामंडलेश्वर बाबा कृष्णदास जी महाराज, पनकी धाम कटरा, महामंडलेश्वर जितेंद्र दास जी महाराज, पनकी धाम कटरा, महंत अरुण भारती जी महाराज, श्री आनंदेश्वर मंदिर, परमट, अशोक दास जी महाराज, रामधाम आश्रम बिठूर, महंत गोविंद दास जी महाराज, राम जानकी मंदिर, सरसैया घाट ने प्रभु श्री राम जी के चित्र के सम्मुख वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन किया।

#kanpur कार्यक्रम में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि समाज में लोगों की सेवा करना बहुत जरूरी है, साथ ही ज्ञान से ज्यादा अच्छा आचरण जरूरी है। प्रो विनय कुमार पाठक ने सभी संतो का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी का इस विश्वविद्यालय को आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा तुलसी ने समाज में युग परिवर्तन किया और नई दिशा दी।

उन्होंने कहा कि इस देश में जो पूज्यनीय हुआ वह संतों के कारण हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में चीजों का परिवर्तन करना बहुत महत्वपूर्ण है। समाज में लोगों की सेवा करना बहुत जरूरी है, साथ ही ज्ञान से ज्यादा अच्छा आचरण जरूरी है। विश्वविद्यालय में पिछले तीन सालों से हिन्दू स्टडीज और कर्मकांड जैसे विषयों में छात्रों ने अधिक रुचि दिखाई है।

कार्यक्रम में महंत गोविंद दास जी महाराज, राम जानकी मंदिर, सरसैया घाट ने कहा कि प्रकृति का नियम है कि जिस जीवन को जीते है वह ज्यादा प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि भगवान का नाम जपना भी सेवा होता है और भजन करना जरूरी है।केप्रतिकुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने सभी पधारे हुएमहंतों को तिलक, अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया।

महंत अरुण भारती जी महाराज, ने कहा कि व्यक्ति अपनी विचारधारा से किसी भी राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम में बिठूर से आए रामधाम आश्रम के महंत अशोक दास ने कहा कि माता पिता के कहे अनुसार चलने में जीवन का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलकर ही सफलता मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि संत बनना सरल है पर सरल बनना कठिन है और जीवन में सरलता महत्वपूर्ण है। महामंडलेश्वर बाबा कृष्णदास जी महाराज, पनकी धाम ने कहा कि विद्वान की हर जगह पूजा होती है और साधना पाने के लिए तप करना पड़ता है। महामंडलेश्वर बाल योगी अरुणपुरी जी महाराज, सिद्धनाथ धाम जाजमऊ ने दीन दयाल के अन्त्योदय का उदाहरण देते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति का उत्थान आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि समाज के सभी पंथों का सम्मान करना चाहिए और धर्म को धारण करना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन दीनदयाल शोध केंद्र के उपनिदेशक डॉ. दिवाकर अवस्थी ने किया और कर्मकांड और ज्योतिष केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...