Friday, October 24, 2025
HomeखेलKanpur : कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन का पंजीकरण पूरा, नई कार्यकारिणी का गठन

Kanpur : कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन का पंजीकरण पूरा, नई कार्यकारिणी का गठन

 

Kanpur । शहर में बैडमिंटन के क्षेत्र में सक्रिय संस्था कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का पंजीकरण हो गया है। अब यह संस्था कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के नाम से कार्य करेगी। यह जानकारी संघ के सचिव डीपी सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत अब सभी खेल संघों का पंजीकरण अनिवार्य हो गया है। इसी क्रम में कानपुर की यह संस्था अपने नए नाम से संचालन करेगी। साथ ही नई कार्यकारणी का गठन भी किया गया है और सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नई कार्यकारिणी में शामिल सदस्य में अध्यक्ष डॉ. एके अग्रवाल, चेयरमैन मनोज पांडे, वाइस प्रेसिडेंट्स डॉ. मनीषा अग्रवाल व महीप सक्सेना, वाइस चेयरमैन सुशील गुप्ता, एग्जिक्यूटिव सेक्रेटरी सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, एडिशनल सेक्रेटरी आशीष गौड़, ट्रेजरार केशव द्विवेदी शामिल है। इसके अलावा रवि दीक्षित, मनीष सिंघल, हेमंत तिवारी, इरशाद अहमद, कमलेश यादव और नरेंद्र शाह भी संगठन के महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोग करेंगे।

आगामी योजनाएं

संघ सचिव डीपी सिंह ने बताया कि इस वर्ष कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन न केवल विभिन्न आयु वर्गों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाएं भी लागू करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...