आंध्र प्रदेश के खिलाफ विजयी आगाज करना चाहेगा उत्तर प्रदेश
Kanpur । देश की सबसे बडी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है। भारत और आस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद प्रदेश के एकमात्र टेस्ट सेंटर ग्रीनपार्क स्टेडियम में मेजबान उत्तर प्रदेश का सामना आंध्र प्रदेश से होना है जिसमें मेजबान टीम कप्तान करन शर्मा के नेतृत्व में विजयी आगाज करने उतरेगी।
इस मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश टीम जहां छह अक्टूबर से लगातार कड़ा अभ्यास कर रही है वहीं आंध्र प्रदेश की टीम ने पिछले दो दिन यहां की काली मिट्टी की पिचों पर अपनी तैयारियों को परखने के लिए पूरी कोशिश की है। यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जायेगा। जिसके लिए बल्लेबाजों की मददगार बतायी जा रही चार नम्बर की पिच को नागपुर से आए न्यूट्रल क्यूरेटर ने तैयार किया है।
रणजी ट्रॉफी के लंबे इतिहास में केवल एक बार वर्ष 2006 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में खिताब जीतने वाली उत्तर प्रदेश की टीम इस बार नए कोच अरविंद कपूर के माग्रदर्शन में उलटफेर करने का दम भर रही है। पिछले सत्र में नॉकआउट दौर से पहले ही बाहर होने वाली उप्र की टीम इस बार एलीट ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें गत चैम्पियन विदर्भ भी शामिल है।
जिसने इस बार इरानी ट्रॉफी में भी शेष भारत को हराकर खिताब जीता है। लिहाजा उप्र को यदि नॉकआउट दौर में प्रवेश करना है तो उसे आंध्र प्रदेश के खिलाफ विजयी आगाज करना बेहद जरूरी होगा। टीम को पहले राउंड के पांच मुकाबलों में तीन अपने घरेलू मैदान ग्रीनपार्क में खेलने है, जिसमें टीम जीत के साथ नॉकआउट दौर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी।
कप्तान करन शर्मा के अलावा टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, आराध्य यादव, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक टीम को मजबूती देने को तैयार हैं। वहीं आकिब खान, शिवम मावी, वैभव चौधरी, कुणाल त्यागी, विप्रज निगम, प्रशांत वीर, शिवम शर्मा आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों को जल्द समेटने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। उप्र टीम इस मुकाबले के लिए अंतिम एकादश का क्या रूप देती है यह कल देखने लायक होगा क्योंकि विकेट को देखते हुए दो स्पिनर को रखने की संभावनाएं बन रही है।
दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश टीम के कप्तान रिकी भुई भी मेजबान टीम को आसानी से हावी नहीं होने देंगे। उप्र के पूर्व आलराउंडर सौरभ कुमार का साथ मिलने के बाद आंध्र प्रदेश उनके अनुभव का पूरा लाभ उठाना चाहेगी। साथ ही उनके जरिए वह मेजबान टीम की कमजोरियों का भी पताकर अपनी ताकत बढ़ायेगी।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज शिखर भरत समेत अभिषेक रेड्डी, अश्विन हेबर, करन शिंडे ने नेट्स पर कड़ा अभ्यास कर बड़ा स्कोर खड़ा करने का इरादा जाहिर किया है वहीं केवी शशिकांत, पृथ्वी राज, सीवी स्टीफन, सत्यनारायण राजू समेत टीम के स्पिनरों यारा संदीप, सौरभ कुमार, त्रीपूर्ण विजय ने भी अपनी गेंदों को धार देने में कोई कसर नहीं छोडी है। लिहाजा दोनों ही टीमें रणजी ट्रॉफी में विजयी आगाज करने को प्रतिबद्ध दिख रही हैं अब दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
—