उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश की टीमें सोमवार को ग्रीनपार्क में करेगी अभ्यास
Kanpur । देश की सबसे बडी क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15 अक्टूबर से पूरे देश में होने जा रही है। अपने पहले मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश की टीमें सोमवार को ग्रीनपार्क में अभ्यास के लिए जुटेंगी। मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम छह अक्टूबर से लगातार यहां अभ्यास कर रही है वहीं रविवार को शहर पहुंची आंध्र प्रदेश की टीम कल से यहां की काली मिट्टी की पिचों पर अपनी तैयारियों को पऱखने उतरेगी।
उत्तर प्रदेश के खिलाफ आंध्र प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत उसके पूर्व ऑलराउंडर सौरभ कुमार होंगे। सौरभ उप्र का साथ छोड़कर अब आंध्र की तरफ से खेल रहे हैं औऱ वह ग्रीनपार्क समेत मेजबान टीम की सभी कमजोरियों से भी भलिभांति वाकिफ है। आंध्र प्रदेश के कप्तान रिकी भुई उनके इसके अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।
वहीं मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम भी विजयी आगाज करने को प्रतिबद्ध दिखायी पड़ रही है। नए कोच अरविंद कपूर को पूरी उम्मीद है कि टीम इस बार रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेगी।
कप्तान करन शर्मा समेत रिंकू सिंह, आर्यन जुयाल, प्रियम गर्ग, विप्रज निगम, आकिब खान, शिवम मावी, आराध्य यादव ने पिछले दिनों अभ्यास मैचों में भी काफी शानदार प्रदर्शन कर खुद को अंतिम एकादश के संभावितों में शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब मैच को दो दिन का समय शेष है और दोनों ही टीमें ऑफिशयली नेट्स पर जब उतरेंगी तो निगाहें विजयी आगाज पर रहेंगी।