Kanpur। बीसीसीआई की घरेलू ट्रॉफी अंडर-19 के लिए चल रहे उत्तर प्रदेश टीम के सिलेक्शन ट्रायल मैच
रविवार को बारिश से प्रभावित हुए। ग्रीनपार्क और कमला क्लब मैदान पर खेले जा रहे दो दिवसीय ट्रायल मैच में बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि बारिश के बावजूद खिलाड़ियों ने पहले सत्र में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि अभी एक या दो जोन में सलेक्शन ट्रायल मैच बाकी है।
जैसे ही वह मैच हो जाएंगे, तो श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रतिभा के आधार पर किया जाएगा। ग्रीनपार्क में कपिल पांडे और बृजेंद्र सिंह यादव ने और कमला क्लब में नासिर और कमलकांत कनौजिया ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को मैच के आधार पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर पैनी नजर रखकरपरखा।
उत्तर प्रदेश का पहला मैच 9 अक्तूबर को रांची में महाराष्ट्र के खिलाफ होगा।कानपुर से आठ खिलाड़ियों—शाश्वत, आरुष कश्यप, अभियुक्त पांडेय, शिवांशु सचान, निजाम,
अभिषेक कुशवाहा, मिसम अब्बास और रुद्र कपूर ने ट्रायल में भाग लिया।