तीसरे दिन हुआ केवल 42 ओवर का खेल, ओडिशा पर ली 137 रनों की लीड
Kanpur । ओडिशा के खिलाफ जीत की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश रणजी टीम को बारिश ने जोरदार झटका दिया है। पहली पारी में 17 रनों की लीड हासिल कर चुकी मेजबान उप्र टीम तीसरे दिन केवल 42 ओवर ही खेल सकी जिसके बाद बारिश से दिन का खेल रद करना पड़ा।
कप्तान करन शर्मा और आराध्य यादव के शतकों के दम पर उप्र 128 ओवरों में छह विकेट पर 380 रन बनाकर 137 रनों की बढ़त हासिल कर चुका है। विकेट पर इस समय विप्रज निगम 14 और आराध्य यादव 101 रनों पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दोबारा वापसी कर चुके हैं।
मंगलवार को मैच का आखिरी दिन है और उप्र पूरी कोशिश करेगी कि लंच तक तेजी से स्कोर बनाकर ओडिशा को बल्लेबाजी के बुलाए और उसे ऑलआउट कर पहली जीत हासिल करे। बशर्ते बारिश दोबारा खलल न डाले।
मैच के तीसरे दिन 82 ओवर में तीन विकेट पर 262 रनों से आगे खेलने उतरी उप्र टीम के दोनों बल्लेबाजों करन शर्मा और आराध्य यादव ने अपने शतक पूरे किए। शतक पूरा करते ही आराध्य 101 रनों पर रिटायर हर्ट हुए। उन्होंने करन के साथ 194 रनों की साझेदारी की। उधर बड़े स्कोर की तरफ पर बढ़ रहे करन को बादल ने विकेटकीपर आशीर्वाद से स्टम्पिंग कराकर टीम को बड़ी सफलता दिलायी।
करन 276 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 121 रन बनाकर आउट हुए। प्रशांतवीर भी छह रन बनाकर रनआउट हुए। जबकि प्रियम गर्ग 31 रनों पर सुमित शर्मा का शिकार हुए। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक विप्रज निगम 22 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे थे। ओडिशा से संबित ने तीन, बादल और सुमित को एक-एक सफलता हासिल हुई है।

