Kanpur । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रेलबाजार पुलिस ने एक वाहन चोर को चोरी की गई स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल के निर्देशन, पुलिस उपायुक्त पूर्वी एवं अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के मार्गदर्शन तथा सहायक पुलिस आयुक्त छावनी के पर्यवेक्षण में की गई कार्रवाई में पुलिस ने अभियुक्त विनय त्रिवेदी निवासी ग्राम छेरांव, थाना जमालपुर, जनपद बांदा (उम्र लगभग 30 वर्ष) को बंदरियाबाग पुल रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की स्कूटी (संख्या UP78 GF 2468) बरामद की गई। उसके खिलाफ थाना रेलबाजार में मु.अ.सं. 162/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।


