Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : लंबे समय से फरार रचित सिंह पुलिस के चढ़ा हत्थे 

Kanpur : लंबे समय से फरार रचित सिंह पुलिस के चढ़ा हत्थे 

Kanpur । फजलगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर अपराधियों में खलबली मचा दी। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में की गई इस सफल कार्रवाई में पुलिस ने कच्ची मढ़ैया, रावतपुर निवासी रचित सिंह को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त रचित सिंह कई दिनों से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था और कानून की आंखों में धूल झोंककर आंख-मिचौली का खेल खेल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर उसे न्यायालय भेजा जा रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान और अधिक तेज किया जाएगा ताकि कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अभिनेष शर्मा, प्रदीप सिंह, मयंक कुमार, विदित मौर्य, सचिन कुशवाहा, कांस्टेबल अवनींद्र दीक्षित व विनोद शामिल रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...