Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्व. नागेंद्र स्वरूप स्मारक किड्स प्रीमियर लीग में गुरुवार को पहले मैच में सक्सेज इलेवन ने गुलाम मोइनुद्दीन इलेवन को 78 से हराया। दूसरे मैच में वीएसआईसीएस ने जैन बुक इलेवन को 124 रन से मात दी।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में सक्सेज इलेवन ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बनाए। टीम से कासिम ने 52, रियांश पाल ने 46 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सानविका वर्मा ने दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में गुलाम मोइनुद्दीन इलेवन की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 94 रन ही बना सकी। टीम से शौर्य ने सर्वाधिक 17 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में शुभ ने तीन, आनंद ने दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ मैच का खिताब कासिम को चुना गया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में वीएसआईसीएस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए। टीम से युवराज को 56 रन व अपूर्वा ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मुकुल व श्लोक ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जवाब में जैन बुक इलवेन की पूरी टीम 7.1 ओवर में 30 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। तो गेंदबाजी में वंश व प्रिंस ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच युवराज को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।


