Kanpur।कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में सेमीफाइनल मैच 18 से 21 फरवरी तक ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर पंजाब की टीम शनिवार को कानपुर आएगी।वहीं यूपी टीम पहले से ही शहर में है। दोनों ही टीमें 16 और 17 फरवरी को ग्रीनपार्क स्टेडियम में सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश करने के लिए अभ्यास करेंगी।
सेमीफाइनल के लिए पिच तैयार करने के लिए दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के क्यूरेटर अंकित दत्ता शुक्रवार को ग्रीनपार्क पहुंचे और उन्होंने अपना काम भी शुरु कर दिया है।यूपी ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में झारखंड की टीम को पहली पारी में पिछड़ने के बाद सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। तो दूसरी ओर तीसरे क्वार्टरफाइनल मैच में पंजाब ने ड्रा हुए मैच में कर्नाटक पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी।
अब दोनों ही टीमें ग्रीनपार्क में 18 फरवरी को एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए सेमीफाइनल मैच में उतरेंगी। सेमीफाइनल के लिए पंजाब की टीम शनिवार को कानपुर आ जाएगी।इन खिलाड़ियों से है दोनों टीमों को उम्मीद जहां यूपी को सेमीफाइनल मैच में स्वास्तिक चिकारा,आदर्श सिंह, समीर रिजवी, सिद्धार्थ यादव,आराध्य यादव,शौर्य सिंह से अधिक से अधिक रन बनाने की उम्मीद रहेगी। तो गेंदबाजी में विपराज निगम, कुुनाल त्यागी, प्रशांतवीर,युवराज यादव भी पंजाब के बीच विकेट कम से कम स्कोर में झटकने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
वहीं, दूसरी ओर पंजाब की बात करें तो जसकरनवीर सिंह पॉल, हरनूर सिंह, उदय सारन, सलिल अरोरा, राहुल कुमार ग्रीनपार्क में बड़ा स्कोर बनाने से नहीं चूकेंगे, तो गेंदबाजी में कृष भगत, अभय चौधरी, आयुष गोयल, आर्यमान, हरजस सिंह की पूरी कोशिश रहेगी की वह यूपी के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजें।