तमिलनाडु,मेरठ,केरल,तमिलनाडु ,दिल्ली,अमृतसर ने की जीत दर्ज
Kanpur । ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल पुरुष चैंपियनशिप में चौथे दिन शनिवार को अलग-अलग मैदान पर आठ मैच खेले गए। यह जानकारी कानपुर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के क्रीड़ा सचिव प्रभाकर पांडे ने दी।मैचों के परिणाम-ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले मैच में नागालैंड और तेलांगाना विश्वविद्यालय के बीच मैच ड्रा रहा।
दूसरे मैच में जॉय विश्वविद्यालय,तमिलनाडु ने मणिपुर विश्वविद्यालय को 3-1 से हराया। डीपीएस आजादनगर के मैदान पर तीसरे मैच में मेरठ विश्वविद्यालय ने रोहतक विश्वविद्यालय को 8-1 से पराजित किया। चौथे मैच में कालीकट विश्वविद्यालय केरल ने कर्नाटक विश्वविद्यालय को 7-0 से करारी शिखस्त दी। पांचवें मैच में अन्नामलाई विश्वविद्यालय तमिलनाडु ने 3-1 से बर्दवान यूनिवर्सिटी, बंगाल को मात दी।
आईआईटी मैदान पर छठवें मैच में जीएनए विश्वविद्यालय फगवाडा,पंजाब ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय पर 10-2 से एकतरफ जीत दर्ज की।सातवें मैच में दिल्ली विश्वविद्यालय ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय को 2-0 हराया।आठवें मैच में अमृतसर ने ग्वालियर विश्वविद्यालय को 2-1 से पराजित किया।