लगातार चौथी हार के साथ टीएसएच ब्लास्टर्स का केपीएल में सफर लगभग समाप्त
कानपुर। प्रियांशु पाण्डेय की नाबाद शतकीय पारी के दम पर मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर ने शुक्रवार को पहले मैच में टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर को 9 विकेट से रौंदकर कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। वहीं लगातार चौथी हार के साथ टीएसएच ब्लास्टर्स का केपीएल मे अभियान लगभग समाप्त हो गया है। टीएसएच ने इस मैच में 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में मयूर मेरिकल्स ने 16.4 ओवर में मात्र एक विकेट पर 172 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच के साथ ही ऑरेंज कैप भी हासिल हुई।
टीएसएच ब्लास्टर्स के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर के ओपनर सुमित सिंह राठौर मात्र चार रन बनाकर मो. आकिफ की गेंद पर विकास सिंह को कैच थमाकर पवेलियन चलते बने। 22 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद प्रियांशु पाण्डेय ने टीएसएच ब्लास्टर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 23 गेंदों में अर्द्धशतक और 57 गेंदों में 15 चौके व पांच छक्कों के दम पर केपीएल का पहला शतक लगाया।
प्रियांशु ने आदेश कुमार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद 150 रनों की विशाल साझेदारी कर टीम को 16.4 ओवर में मात्र एक विकेट पर 172 रन बनाते हुए 9 विकेट की शानदार जीत दिलायी। प्रियांशु ने 64 गेंदों में 15 चौकों व 9 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं आदेश कुमार ने नाबाद 35 रन बनाए। टीएसएच ब्लास्टर्स से एकमात्र विकेट मो. आकिफ ने लिया।
सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी टीएसएच ब्लास्टर्स ने शुक्रवार को पहले मैच में टॉस जीतकर ताबड़तोड़ शुरुआत की। टीम के ओपनर शास्वत बंदोह और हर्षित सिंह ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलते हुए 109 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। यह केपीएल की पहली शतकीय साझेदारी भी रही। 13.5 ओवर में शास्वत 41 गेंदों में 58 रन बनाकर दिव्यांशु पाण्डेय की गेंद पर प्रियांशु पाण्डेय को कैच थमा बैठे।
दिव्यांशु ने इसके बाद कप्तान सतनाम सिंह (दो) को भी अपना शिकार बनाया। अन्य ओपनर हर्षित 58 रनों पर रिटायर आउट हुए। 16 गेंदों में 38 रनों की तूफानी बल्लेबाजी कर अभिषेक यादव चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें मो. शारिम ने क्लीन बोल्ड किया। अंतिम ओवर में मुकुल यादव एक रन बनाकर रन आउट हुए। हिमांशु पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। मयूर मेरिकल्स से दिव्यांशु पाण्डेय ने दो, मो. शारिम ने एक विकेट लिया।
—