Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीएसए में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषक योजना का हुआ प्रसारण

Kanpur : सीएसए में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषक योजना का हुआ प्रसारण

Kanpur ।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री सभागार मे प्रधानमंत्री धन धान्य कृषक योजना का सजीव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम नाश कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली से मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई।

पीएम धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” तथा अन्य कृषि योजनाओं के शुभारंभ का सीधा प्रसारण था।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, एफपीओ के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना और किसानों की आय दोगुनी करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की सराहना की।

निदेशक प्रसार डॉ आर के यादव ने बताया कि आईसीएआर और कृषि मंत्रालय के निर्देश पर सीएसए विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के अधीन संचालित सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर आज इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हर किसान तक पहुंचे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष श्रीमती कमलावती सिंह ने कहा की किसान भाइयों को दलहन में आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है जिससे की दाल उत्पादन को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम में सरसौल ब्लॉक प्रमुख डॉ विजय रत्ना तोमर की उपस्थित रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने कहा कियह आयोजन न केवल “पीएम धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” तथा अन्य कृषि योजनाओं के प्रचार-प्रसार का माध्यम बना, बल्कि किसानों में आधुनिक कृषि और तकनीकी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

डॉक्टर सिंह ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर डॉ महक सिंह प्राध्यापक, श्री बाबू सिंह कुशवाहा अध्यक्ष चंद्रशेखर कृषक समिति, डॉ सोमवार सिंह, सह प्राध्यापक, आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, डॉ भूपेंद्र कुमार सिंह एवं डॉ विनोद प्रकाश तथा प्रसार निदेशालय के समस्त स्टाफ, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ढाई सैकड़ा से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...