Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जेएनटी संस्था द्वारा इस वर्ष कराये गये जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ 30 खिलाड़ियों का पहला कैंप 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक कानपुर साउथ मैदान में लगेगा। संस्था के सचिव संजय शुक्ला ने जानकारी दी कि उक्त कैंप कोच विकास यादव के संरक्षण में आयोजित होगा जिसमें पूर्व रणजी क्रिकेटर राहुल सप्रू खिलाड़ियों का माग्रदर्शन करेंगे।
इस कैंप का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों तथा मानसिक रूप से बड़े मंच के लिए तैयार करना है। कैंप में कानपुर से 14, लखनऊ से चार, सुल्तानपुर से तीन, वाराणसी से चार, औरैया, देवरिया, झांसी व उरई के एक-एक खिलाड़ियों का चयन किया गया है। कैंप में 28 व 29 को दो दिवसीय मैच, 30 को 25 ओवर तथा 31 को 40 ओवर तथा 1 नवंबर को 20 ओवर का मैच आयोजित किया जायेगा।

