Kanpur। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को सीनियर चयनसमिति का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं जूनियर की कमान कमलकांत कनौजिया को सौंपी गयी है। महिला चयनसमिति की कमान प्रियंका शैली संभालेंगी।शुक्रवार को यूपीसीए की एजीएम में कार्यकारणी के अलावा सभी समितियों की भी घोषणा हुई।
जिसमें पूर्व सचिव अरविंद श्रीवास्तव को क्रिकेट डेवलेपमेंट कमेटी, नवनीत सहगल को महिला क्रिकेट गवर्निंग काउंसिल, फैजल शेरवानी को चैलेंजर ट्रॉफी आयोजन समिति, अब्दुल वहाब को डिस्ट्रिक कमेटी, कमल चावला को इवेंट एंड अवार्ड, जीएन तिवारी को डिस्पिलिनेरी कमेटी, मो.फहीम को मीडिया कमेटी, माधव सिंघानिया को मार्केटिंग कमेटी, पूर्व संयुक्त सचिव रियासत अली को गाजियाबाद स्टेडियम व एकेडमी कमेटी, सीए जावेदा को पिच एंड ग्राउंड कमेटी, पूर्व यूपी टी-20 लीग चेयरमैन डीएस चौहान को इंटरनेशनल मैच आयोजन समिति, प्रदीप गुप्ता को एडवाइजरी कमेटी, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम कमेटी, इशरत महमूद को रिफार्म कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।
सीनियर पुरुष चयन समिति में प्रवीण कुमार के अलावा रिजवान शमसाद, आशीष विस्टन जैदी, मृत्युंजय त्रिपाठी, उत्कर्ष चंद्रा को शामिल किया गया है। जूनियर चयन समिति में कमलकांत कनौजिया के अलावा ब्रिजेंद्र सिंह, रंजीत यादव, अरविंद सोलंकी, जाहिद अली तथा महिला चयनसमिति में प्रियंका शैली के


