Kanpur । ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 12 से 15 जनवरी तक तालकटोरा स्टेडियम नयी दिल्ली में आयोजित होगी। जिसमें कानपुर के प्रखर गौड़ ओवर 50 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे।
राष्ट्रीय टीम में शामिल होने पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, उपाध्यक्ष बलराम यादव, अविनाश चंद्र द्विवेदी, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सह सचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, धर्मेश कुमार, आयुष मिश्रा, कपिल दुबे, राहुल तिवारी ने कोच अतुल दुबे और प्रखर गौड़ को बधाई और शुभकामनाएं दी।
—


