Kanpur ।कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में कानपुर मंडलीय पावर लिफ्टिंग, ओपन बैंच प्रेस और इंटर स्कूल बैंच प्रेस प्रतियोगिता 2 व 3 अगस्त को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण और भार माप शुक्रवार को नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म में हुई। यह जानकारी गुरुवार को कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सौरभ गौर ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए कानपुर मंडल के कानपुरनगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद समेत अन्य जिलों से 430 खिलाडियों लिया। इन सभी खिलाड़ियों का पंजीकरण के बाद भार माप कार्य पूरा किया गया। पुरुष वर्ग में नौ और महिला वर्ग में आठ भार वर्गों में सभी प्रतिभागी दमखम दिखाएंगे।
हर वर्ग में जो खिलाड़ी विजेता होगा उसका चयन कानपुर मंडल टीम के लिए किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन खिलाडियों का ट्रायल उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग टी के लिए भी होगा। चयनित उत्तर प्रदेश टीम 18 अगस्त को जमशेदपुर (टाटा नगर) में होने वाली राष्ट्री पावरलिफ्टिंग, ओपन वेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी