Kanpur । कोतवाली परिसर में पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों के लिए विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीएनएसडी बालिका इंटर कॉलेज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज और जीएनके स्कूल के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में पुलिस के प्रति भय कम करना और उनके बीच विश्वास व सहयोग की भावना विकसित करना था।
बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली समझाने के लिए थाने का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें जीडी कार्यालय, हवालात, मालखाना, साइबर हेल्पडेस्क और मिशन शक्ति केंद्र जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों का निरीक्षण कराया गया। सहायक पुलिस आयुक्त ने FIR दर्ज करने की प्रक्रिया, आरोपी और अपराधी में अंतर, और आधुनिक पुलिस उपकरण जैसे टियर गैस गन, बुलेटप्रूफ जैकेट और वायरलेस की कार्यप्रणाली समझाई।
पुलिस आयुक्त ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को गंभीर सामाजिक चुनौती बताया। बच्चों से अपील की गई कि वे अपने माता-पिता और घर के बुजुर्गों को स्मार्टफोन, यूपीआई और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने शिक्षा, अनुशासन और नशे से दूर रहने के महत्व पर जोर देते हुए संदेश दिया, “पुलिस आपकी मित्र है, डरने की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर बच्चों को मानवाधिकारों, आपराधिक प्रक्रिया और आपात स्थिति में पुलिस सहायता नंबर 112 के प्रयोग की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध), पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बच्चों ने थाने का भ्रमण ज्ञानवर्धक और नया अनुभव बताया।


